Home News 4 साल में 164 दिन बस्तर में गुजार कर विदा हुए के.विजय

4 साल में 164 दिन बस्तर में गुजार कर विदा हुए के.विजय

256
0

छत्तीगसढ़ के नक्सल मोर्चे पर फोर्स का मनोबल बढ़ाने और नक्सलियों को पीछे ढकलने वाले केंद्र सरकार के मुख्य रणनीतिकार के. विजय कुमार का कार्यकाल पूरा हो गया है। विजय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपना कार्यकाल समाप्त होने की जानकारी दी।

केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद विजय कुमार को गृह मंत्रालय का सुरक्षा सलाहकार बनाया गया था और बस्तर को नक्सल मुक्त करने की जिम्मेदारी दी गई थी। विजय कुमार ने चार साल में 164 दिन बस्तर में गुजारे और नक्सलियों को समेटकर तीन जिलों तक सीमित कर दिया।

सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने बताया कि विजय कुमार से पहले नक्सलियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे जवानों के बीच केंद्र सरकार का कोई भी अधिकारी इतने समय तक नहीं रहा। उन्होंने न सिर्फ सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में नक्सलियों के सफाए के लिए काम किया, बल्कि केंद्र और राज्य के बीच बेहतर तालमेल भी बिठाया।

बताया जा रहा है कि विजय कुमार ने रायपुर में सिर्फ 30 बैठक ही की। उनके कार्यकाल में अधिकांश बैठक जगदलपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में आयोजित की गई। वह नक्सली हमले के बाद तत्काल जवानों के बीच पहुंचते थे और उनका मनोबल बढ़ाने का काम करते थे। विजय कुमार के इसी जज्बे के कारण केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजूजू ने उनको बेहतरीन अफसर बताते हुए माओवादियों से निपटने की उनकी नीति की तारीफ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here