Home News खाने का तेल हुआ महंगा, चेक करें सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल...

खाने का तेल हुआ महंगा, चेक करें सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल का लेटेस्ट भाव

584
0

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और मांग बढ़ने की वजह से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों सहित लगभग सभी तेल तिलहनों की कीमतों में तेजी का रुख रहा. बाजार सूत्रों ने कहा कि किसान कम भाव पर अपनी ऊपज नहीं बेच रहे हैं जिससे सरसों दाना और इसकी तेल कीमतों में पर्याप्त सुधार आया. सरसों दाना में जहां 50 रुपये का सुधार आया वहीं सरसों दादरी में 50 रुपये और सरसों पक्की और कच्ची धानी के भाव में 10-10 रुपये प्रति टिन का सुधार आया.

विदेशों के साथ साथ स्थानीय स्तर पर सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की भारी मांग होने से सोनाबीन दाना और इसके तेल कीमतों में भी पर्याप्त लाभ दर्ज हुआ. सोयाबीन दाना और लूज के भाव में जहां 50-50 रुपये की तेजी आई वहीं सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और डीगम तेल के भाव में 50 – 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई. मांग बढ़ने से बिनौला तेल में भी 50 रुपये प्रति क्विन्टल का लाभ दर्ज हुआ.

आपको बता दें मूंगफली दाना में जहां 10 रुपये का सुधार आया वहीं मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव में क्रमश: 10 रुपये और पांच रुपये सुधार आया है. सीपीओ में 50 रुपये, पामोलीन दिल्ली और कांडला में क्रमश: 50 -50 रुपये का सुधार आया.
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे-

– सरसों तिलहन – 7,210-7,260 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये
– मूंगफली दाना – 6,470 – 6,515 रुपये
-मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,760 रुपये
-मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल – 2,520-2,580 रुपये प्रति टिन
– सरसों तेल दादरी- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल.
-सरसों पक्की घानी- 2,240 -2,320 रुपये प्रति टिन- सरसों कच्ची घानी- 2,420 – 2,450 रुपये प्रति टिन
-तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,000 – 18,500 रुपये
– सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,300 रुपये
– सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,050 रुपये
– सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,150 रुपये
– सीपीओ एक्स-कांडला- 12,250 रुपये
– बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,950 रुपये
– पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,950 रुपये

– पामोलिन एक्स- कांडला- 12,950 (बिना जीएसटी के)
– सोयाबीन दाना 7,650 – 7,750 रुपये: सोयाबीन लूज 7,450 – 7,550 रुपये
– मक्का खल 3,800 रुपये