छत्तीसगढ़ के सुकमा में आकस्मित हुई पुलिस व नक्सलियों कि मुठभेड़ में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है। इसके बाद सुकमा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई जगहों पर प्रातः काल से लेकर रात तक हुई इस मुठभेड़ में कई नक्सली भी जवानों ने मार गिराए है। उन्होंने बताया कि घायल हुए जवान प्लाटून कमांडर मिलाप सोरी व आरक्षक सोढ़ी हिड़मा हैं। फायरिंग में कई नक्सली भी मारे गए जिनके मृत शरीर नक्सली अपने साथ उठाकर ले गए।
जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के किस्टाराम थाने से स्पेशल टास्क फोर्स के कुछ जवान गश्त पर निकले थे। जिसके बाद यहाँ घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए । पुलिस ने बोला कि हमने बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री समेत कई सामान बरामद किए हैं ।
घटना के बाद यहाँ के एसपी ने बोला कि शनिवार रात करीब दो बजे किस्टाराम गांव में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की लैंडिग करवाई । फिर यहाँ से घायल जवानों को तुरंत रायपुर लाया गया । दोनों जवानों का उपचार रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में किया जा रहा है । जवानों की हालत अभी बेहतर है । उन पर हॉस्पिटल चिकित्सक नज़र रखे हुए है