रांची से रश्मि सिंह : एनआईए के विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में गिरिडीह और डुमरी में गिरफ्तार 10 नक्सलियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत में जिन नक्सलियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रस्तुत किया गया उनमें महावीर मांझी, सुनील मांझी, सोहन भुईंया उर्फ रामवृक्ष भुईंया ,चितरंजन सोरेन और सुमित हेंब्रम समेत अन्य शामिल हैं। इन नक्सलियों को अदालत ने 27 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इस मामले में कुल 30 नक्सली नामदर्ज अभियुक्त हैं। इन नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने बोकारो के लुगू पहाड़ से भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए थे।