Home News गया में नक्सिलियो की बड़ी साजिश नाकाम, टला बड़ा हादसा, जानिए

गया में नक्सिलियो की बड़ी साजिश नाकाम, टला बड़ा हादसा, जानिए

462
0

गया में एक बड़ा हादसा टल गया है। नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाम पुलिस ने आमलोगों की सहायता से विफल कर दिया है। जानकारी के अनुसार यहां के एक नहर में ंनक्सिलियो ने शक्तिशाली केन बम छुपा के रखें थे। जिसे एसएसबी के बम निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को डिफ्यूज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मामला बिहार के आंती के कैथी गांव के समीप का है। जहां ंके नहर में जमीन के अंदर नक्सलियों ने बोरे में बंद करके केन बम छिपा रखा था। लेकिन नक्सिलियों की इस करतूत को ग्रामिणो ने देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना के बाद आंती के थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल-बल के साथ कैथी पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद बम निरोधक दस्ता को सूचना दी। इस सूचना के बाद एसएसबी का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पहले स्वान दस्ता के जरिये पहले आस-पास की जांच की और फिर सावधानी पूर्वक बोरे से बम को निकाल कर डिफ्यूज किया।

बताते चले कि बम नरोधक दस्ते ने केन को तोड़ा तो उसमें भारी मात्रा में डेटोनेटर और जिलेटिन वायर मिले मिलें, बताया जा रहा है कि अगर इस बम को नक्सली विस्फोट कराने में सफल होते तो सुरक्षाकर्मी या आमलोगों को काफी नुकसान हो सकता था। बम डिफ्यूज करने के बाद पुलिस और एसएसबी की टीम आस-पास के इलाकों मे भी सर्च कर रही है ताकि कहीं और अगर बम छिपाया गया हो तो उसे खोजा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here