छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर सीमा पर स्थित टेकलगुड़ा गांव के पास नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 20 जवानों की शहादत होने की खबर है. शनिवार को हुई इस मुठभेड़ में पहले 5 जवानों के शहीद होने की ही खबर आई थी, लेकिन आज जब न्यूज 18 की टीम सबसे पहले पहुंची. मुठभेड़ के 24 घंटे बाद भी अब तक पुलिस की टीम नहीं पहुंची है. हालांकि आज सुबह से ही लापता जवानों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
जब ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो वहां का दृश्य चौंकाने वाला था. टीम ने देखा कि गांव में नक्सली मौजूद थे और एक महुआ पेड़ के पास 6 जवानों के शव पड़े हुए थे. वहीं थोड़ी दूर में 3 जवान के शव भी पड़े थे और पास में ही मौजूद एक घर के पास एक जवान का शव पड़ा था. ग्रामीणों ने न्यूज 18 की टीम को बताया कि आगे और जंगल में करीब 10 जवानों के शव हैं. आपको बता दें कि सुरक्षाबल के जवानों के साथ नक्सलियों की पहली मुठभेड़ गांव के पास पहाड़ी में हुई थी. दूसरी मुठभेड़ घायल जवानों को ले जाते वक्त हुई. नक्सलियों ने घायल जवानों को ले जा रही सुरक्षाबलों की टीम पर फिर से गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की.