Home News सल्ट उपचुनाव में तीसरी बार सहानुभूति कार्ड खेलेगी BJP, महेश जीना होंगे...

सल्ट उपचुनाव में तीसरी बार सहानुभूति कार्ड खेलेगी BJP, महेश जीना होंगे कैंडिडेट

13
0

बीजेपी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए कैंडिडेट की घोषणा कर दी है. विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई इस सीट पर उनके बड़े भाई महेश जीना को पार्टी ने कैंडिडेट घोषित किया है. जीना 30 मार्च को नोमिनेशन फाइल करेंगे. सल्ट में महेश जीना को टिकट देकर बीजेपी सहानुभुति कार्ड का तीसरी बार दांव खेलेगी. इससे पहले बीजेपी विधायक मगन लाल शाह के निधन पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी शाह और मंत्री प्रकाश पंत के निधन पन उनकी पत्नी चंद्रा पंत को चुनाव लड़वा चुकी है. इन दोनों ही उपचुनाव में बीजेपी को सहानुभूति कार्ड का फायदा मिला और वो जीत दर्ज कराने में सफल रही.