प्रदेश में कोरोना वायरस का जबरदस्त असर है. प्रदेश के प्रमुख जिलों में होली का त्योहार होने के बावजूद सड़कों पर सन्नाटा है. हालांकि, कुछ जिलों में गलियों-मोहल्लों और घरों में चोरी-छुपकर होली खेली जा रही है.
होली के मौके पर राजधानी भोपाल में कोरोना का साया साफ नजर आ रहा है. सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाती हुई लोगों को चेतावनी दे रही है कि वह सड़कों पर निकल कर होली न मनाएं. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस के इस डर से लोग गलियों में दुबक कर होली मनाने को मजबूर हैं. राजधानी भोपाल के रोशनपुरा इलाके में कुछ ऐसी ही तस्वीर नजर आईं जहां चौराहे पर पुलिस की कई गाड़ियां एक साथ पेट्रोलिंग करती हुईं
बेवजह घूम रहे लोगों को घर वापस जाने की हिदायत देती रहीं.
बच्चों को रोक पाना मुश्किल
उधर, सड़क के आसपास बसी बस्तियों में लोग अबीर गुलाल उड़ाते नजर आए. हालांकि छोटे बच्चों को रोक पाना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन पुलिस के डर से वह भी सड़कों पर होली खेलने नहीं निकले. दरअसल पुलिस और प्रशासन की ओर से लोगों को यह हिदायत दी गई है कि शहर में धारा 144 लगाई गई है और लोगों को अपने घरों के अंदर रहकर ही होली मनानी है
सीएम पहुंचे पन्ना टाइगर रिज़र्व
उधर, सीएम शिवराज होली मनाने परिवार के साथ पन्ना पहुंचे हुए हैं. सीएम ने होली पर बरगद का पौधा रोपा. मुख्यमंत्री हर रोज़ एक पौधा लगा रहे हैं. पौधा रोपण के मौके पर वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने स्थानीय वन विभाग के अमले को होली पर्व की बधाई भी दी. सीएम शिवराज ने लोगों को घर पर रहकर होली मनाने की अपील की है
मंत्रियों के बंगलों पर सन्नाटा
मंत्रियों के बंगलों पर भी होली के मौके पर सन्नाटा पसरा रहा. आम दिनों की होली पर जहां मंत्रियों के बंगलों पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा रहता था, उन बंगलों में केवल सुरक्षाकर्मी तैनात दिखाई दिए. भोपाल के स्थानीय विधायक और मंत्री विश्वास सारंग ने भी घर पर रहकर ही होली मनाई और कुछ लोगों से ही अबीर गुलाल लगवाया. विश्वास सारंग ने कहा कि अगर होली के मौके पर लोग संयम बरतेंगे तो कोरोना पर विजय जरूर मिलेगी.
इंदौर में सड़कें सूनी, पसरा सन्नाटा
इंदौर में प्रशासन के आदेश का पालन सख्ती से हो रहा है. मुख्य सड़कें सूनी पड़ी हैं, कोई दिखाई नहीं दे रहा. सामान्य तौर पर इक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही जारी है. पुलिस भी चौराहों की तरफ रुख कर रही है. लेकिन गली-मोहल्लों में बच्चे सुबह से पिचकारी और रंगों की थैली लेकर मस्ती कर रहे हैं
मंत्रियों के बंगलों पर सन्नाटा
मंत्रियों के बंगलों पर भी होली के मौके पर सन्नाटा पसरा रहा. आम दिनों की होली पर जहां मंत्रियों के बंगलों पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा रहता था, उन बंगलों में केवल सुरक्षाकर्मी तैनात दिखाई दिए. भोपाल के स्थानीय विधायक और मंत्री विश्वास सारंग ने भी घर पर रहकर ही होली मनाई और कुछ लोगों से ही अबीर गुलाल लगवाया. विश्वास सारंग ने कहा कि अगर होली के मौके पर लोग संयम बरतेंगे तो कोरोना पर विजय जरूर मिलेगी.
इंदौर में सड़कें सूनी, पसरा सन्नाटा
इंदौर में प्रशासन के आदेश का पालन सख्ती से हो रहा है. मुख्य सड़कें सूनी पड़ी हैं, कोई दिखाई नहीं दे रहा. सामान्य तौर पर इक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही जारी है. पुलिस भी चौराहों की तरफ रुख कर रही है. लेकिन गली-मोहल्लों में बच्चे सुबह से पिचकारी और रंगों की थैली लेकर मस्ती कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग सादगी से एक-दूसरे से मिलकर होली मना रहे हैं.
जबलपुर में पुलिस का जबरदस्त बंदोबस्त
जबलपुर में पुलिस का जबरदस्त बंदोबस्त है. यहां पुलिस की सख्ती के बीच होली खेली जा रही है. गली-मोहल्ले में बच्चे सुबह रंग, गेरू और लाल मिट्टी की होली खेलते नजर आए. लोग अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं. होली पर किसी सार्वजनिक आयोजन पर रोक है, तो जुलूस या टोली में होली खेलने पर भी पाबंदी है. पूरे शहर में पुलिस की 14 अस्थाई चौकियां, 130 पॉइंट और करीब 70 मोबाइल पार्टियां बनाई गई हैं, जो लगातार नजर रख रही हैं.