तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) से पहले एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को इस बार 200 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो निश्चित तौर पर चुनावी प्रचार के दौरान जयललिता की मौत का मुद्दा भी उठाएंगे. तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए एक चरण में छह अप्रैल को चुनाव होना है. राज्य में 234 सीटों पर कुल 6,357 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
बता दें कि चुनाव अभियानों में पूर्व सीएम जयललिता की मौत के संदर्भ से बचने के लिए AIADMK ने चुनाव आयोग से DMK को निर्देश देने की मांग की थी. पार्टी ने कहा था कि उन्हें नाम लेने से रोका जाए. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि DMK इस चुनाव में जरूर ये मुद्दा उठाएगी.
सोमवार को तिरुवरूर में DMK चीफ एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि सीएम पलानीस्वामी लोगों से झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा था कि जयललिता की मौत के लिए करुणानिधि और एमके स्टालिन जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर आप (सीएम) दावा करते हैं कि हम उनकी मौत के पीछे का कारण हैं, तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज करें और मैं कानूनी रूप से इसका सामना करूंगा.’
बता दें कि चेपॉक की इस सीट पर ज़ोरदार टक्कर होने वाली है. डीएमके के पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि चेपॉक सीट से चुनाव में डेब्यू करेंगे. यहां उनका मुकाबला पीएमके के उम्मीदवार से होगा. ये स्टालिन के परिवार की पुश्तैनी सीट है. उदयनिधि के दादा करुणानिधि को पहले कई बार यहां से जीत मिली है.