गोवा (Goa) में पणजी नगर निगम, 17 ग्राम पंचायतों और 6 नगर पालिकाओं के लिए मतगणना (GOA Municipal Elections 2021) सोमवार को हो रही है. इन जगहों पर शनिवार को मतदान हुआ था. मतगणना का पहला रुझान आ गया है. इस चुनाव में सबसे ज्यादा ध्यान पणजी नगर निगम पर केंद्रित किया गया है, जहां 30 सीटों के लिए वोटों की गिनती की जा रही है.
कोरोना के कारण लंबे समय से लंबित स्थानीय चुनाव आखिरकार खत्म हो गए हैं. गोवा में नगर निगम, 6 ग्राम पंचायत, नावली जिला पंचायत और सांखली नगरपालिका के एक वार्ड के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पणजी नगर
निगम सहित 6 नगरपालिकाओं के वोटों की गिनती आज हो रही है. इनमें सीसीपी और कैनाकोना, कर्चोरेम-कैकोरा, बिचोलिम, कुनकोलिम, वालपोई और पेरनम शामिल हैं.
1. पणजी नगर निगम चुनाव परिणाम अपडेट- वार्ड नंबर 25 से वासुदेव मनेरकर जीत गए.
2. पणजी नगर निगम चुनाव परिणाम- वार्ड संख्या 26 से वसंत अक्षितकर जीत गए.
3. गोवा की पणजी नगर निगम के तहत 30 सीटें हैं. जारी मतगणना के रुझान के मुताबिक यहां 25 सीटों पर बीजेपी समर्थित गुट और पांच सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.
423 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
इसके अलावा नेवेली जिला पंचायत की एक सीट के लिए उपचुनाव हुआ है. मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू हो चुकी है. इसके परिणाम 11 बजे तक आने की उम्मीद है. कुल 423 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है.
बता दें कि गोवा में छह नगर निकायों और पणजी नगर निगम (सीसीपी) के लिए शनिवार को मतदान हुआ और इस दौरान कुल 82.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. सीसीपी में सबसे कम 70.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं, पेरनम नगरपालिका परिषद में सबसे ज्यादा 91.02 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था.