असम विधानसभा चुनावों (Assam Assembly Elections 2021) के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा आम जनता को 5 गारंटी दी गई है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी दो दिन के गौरे पर हैं. असम के जोरहाट में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘यूपीए के समय 400 रुपये का सिलिंडर मिलता था और एनडीए में यह 900 रुपये का मिलता है. नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हर घर में गैस पहुंचा दिया. फायदा किसको हुआ? गरीब परिवारों को नहीं, दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को.
राहुल गांधी ने कहा, उद्योगपितों के करों, ऋणों को केंद्र सरकार माफ कर रही है, लेकिन आपके लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है.
पूंजीपतियों की जेब में दिया जा रहा है पैसा
राहुल ने कहा कि यह सरकार सिर्फ हम दो और हमारे दो के लिए काम कर रही है. इसमें गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों के लिए नहीं सोचा जा रहा है. बढ़ती कीमतों पर राहुल ने निशाना साधते हुए कहा कि आपके जेब से पैसा निकलकर पूंजीपतियों की जेब में दिया जा रहा है. मोदी सरकार यही कर रही है.