रायपुर, 05 जून 2018/ डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान राजनांदगांव जिले के मानपुर में आयोजित आमसभा में स्कूल शिक्षा विभाग के स्टाल में जाकर मानपुर क्षेत्र के हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। मुख्यमंत्री ने मदनवाड़ा स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाली यामिनी निषाद की तारीफ की और खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा। वे औंधी और नक्सल प्रभावित परिवारों की छात्राओं से भी मिले और शिक्षा के प्रति रूचि और लगाव की प्रशंसा की। स्कूली छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री से आर्शीवाद प्राप्त करना उनके जीवन के लिए एक भावुक और प्रेरक क्षण था, यह उनके स्मृति पटल पर हमेशा एक यादगार पल के रूप में अंकित रहेगा।