Home News विश्व पर्यावरण दिवस वन मण्डल पच्छिम भानुप्रतापपुर मुख्यथिति में बड़ेधूमधाम से मनाया...

विश्व पर्यावरण दिवस वन मण्डल पच्छिम भानुप्रतापपुर मुख्यथिति में बड़ेधूमधाम से मनाया गया।

863
0

विश्व पर्यावरण दिवस वन मण्डल पच्छिम भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र कापसी सामान्य क्षेत्रीय वन उपवनमण्डलाधिकारी श्री रामसिंह मंडावी की अध्यक्षता व कोयलीबेड़ा जनपद अध्यक्ष नोहर सिंह उसेंडी के मुख्यथिति में बड़ेधूमधाम से मनाया गया। नोहर उसेंडी ने पर्यवारण का महत्व बताते हुए कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। अपशिष्ट पदार्थों जैसे प्लाष्टिक की थैलियों पन्नियों का विसर्जन जमीन में दफनाने की सलाह दी । वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश तिवारी ने बताया कि आज प्राकृतिक विदोहन ,पर्यावरण प्रदूषण के वजह से प्राकृतिक प्रकोप आपदाएं की दंश झेलनी पड रही है। जिससे भारत वर्ष को क्षति उठानी पड़ रही है । हमारे चारों ओर प्रदूषण फैला हुआ है । हरे भरे वृक्ष पौधे नष्ट होने पर तापमान में वृद्धि हो रही है। लगातार तापमान बढ़ रहा है। लोग वनो को अपने फायदे के लिए काट रहे है जब कि यह कानून जुर्म है। वनों को लगाने से लोगों को शुद्ध आक्सीजन मिलती है । इसकी रक्षा के प्रति लोगो को जागरुकवान होने की अपील की । इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधिक साक्षरता केंद्र व्यवहार न्यायलय पखांजुर प्रभारी गिरीश परामाणिक,सहायक विष्णुदेव, राजाराम गोटा, सीएस पाठक  डिप्टी रेंजर आरसी यादव, डिप्टी रेंजर डीडी तारम ,डिप्टी रेंजर एचएल नाग , डिप्टी रेंजर भरत सलाम  डिप्टी रेंजर घनघोर साहू ,डिप्टी रेंजर वाई एल जैन, डिप्टी आरएन वैष्णव ,जीआर जुर्री ,बुधमन भंडारी,अरविंद वाल्डे ,बीएल गावड़े,चेतन कोडोपी ,टीआर सिन्हा ,ईश्वर पटेल,गोदावरी पोया ,प्रभा ताराम ,प्रीति दुग्गा,सुनीता नरेटी,कविता नरेटी  आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here