बस्तर:जगदलपुर के कलेक्ट्रेट से निकलते हुए आज मालती कश्यप के खुशी का ठिकाना नही था। मालती ने कुछ देर पहले ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी से बात की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जगदलपुर जिले में पीएम आवास पाने वाले 30 हितग्राहियों से सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की। इनमे 15 ग्रामीण और 15 शहरी आवासीय प्राप्त हितग्राही थे। तितिरगांव की रहने वाली मालती कश्यप गृहणी हैं और अत्यंत सामान्य परिवार से आती हैं। मालती की मानें तो उन्होंने कभी सपने में भी नही सोचा था कि वो पीएम नरेंद्र मोदी से बात कर पाएंगी। पीएम ने जगदलपुर की महिलाओं से बात करते हुए उन्हें नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की सलाह दी।