Home News पंजाब में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दस्तक, 24 घंटे में...

पंजाब में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दस्तक, 24 घंटे में 20 लोगों की मौत

12
0

पंजाब (Punjab) में कोराना वायरस (Coronavirus) के नए स्ट्रेन ‘एन440के’ मामले आने शुरू हो गए हैं. फिलहाल पंजाब में नए स्ट्रेन के दो मामले सामने आए हैं. यह दोनों केस पटियाला में लिए नमूने में पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट फॉर जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (Institute for Genomics and Integrative Biology) से आधिकारिक सैंपल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.

हालांकि इन मामलों के सभी कॉन्‍टेक्‍ट को पंजाब स्वास्थ विभाग ने ट्रेस कर लिया है. इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव हुसन लाल ने की है. उधर, पंजाब में कोरोना का कहर

एक बार फिर से थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों में विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस के 1500 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

पंजाब में बीते 24 घंटों में 22 जिलों में से सात जिलों में कोरोना का प्रकोप ज्यादा बढ़ा है. 1500 मामलों में से 1304 मामले में सात जिलों में ही सामने आए हैं. इनमें जालंधर में 291, मोहाली में 211, लुधियाना में 197, पटियाला में 196, होशियारपुर में 158, कपूरथला में 141 और अमृतसर में 110 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से मरने वालों में जालंधर से 7, पटियाला से 4, संगरूर से 3, होशियारपुर व तरनतारन से 2-2 और मोहाली व कपूरथला से 1-1 मरीज शामिल हैं.

इसके साथ ही पंजाब में एक्टिव मामलों की संख्या अब 11348 हो गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मामले 1505 जालंधर जिला में ही हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य के 12 जिलों में 58 माइक्रो जोन बनाए गए हैं. राज्य के नोडल अधिकारी राजेश भास्कर का कहना है कि ‘एन440के’ को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग से अभी कोई नए दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं. वायरस का नया रूप कितना घातक है कि इसकी अभी जांच हो रही है.