Home News TMC ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को बनाया उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यसमिति...

TMC ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को बनाया उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी दी जगह

11
0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हुए पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्‍हा (Yashvant Sinha) को पार्टी ने राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही पार्टी की ओर से सिन्‍हा को नेशनल वर्किंग कमेटी में भी शामिल किया गया है. बता दें कि टीएमसी में शामिल होने के बाद यशवंत सिन्‍हा ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को रियल फाइटर कहा था. यशवंत सिन्हा ने कहा था कि दीदी पर हुए हमले के बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि अब वह ममता बनर्जी के साथ खड़े रहेंगे. हालांकि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर हमले की बात को खारिज किया है.

टीएमसी में शामिल होने के बाद सिन्हा ने कंधार हाईजैक को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी ने कंधार हाईजैक के समय उन्होंने बाकी बंदियों के बदले खुद को बंदी बनाने का भी प्रस्ताव रखा था.