कप्तान तिलरत्ने दिलशान (नाबाद 50) की शानदार पारी से श्रीलंका लेजेंड्स ने सोमवार को खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को नौ विकेट से हरा दिया। श्रीलंका लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। 90 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 13.2 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रीलंका की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। श्रीलंका की ओर से दिलशान ने 40 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 50 रन जबकि उपुल थरंगा ने 31 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे नाबाद 27 रन बनाए।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में सोमवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका और श्री लंका की टीमें आमने-सामने रहीं। अपनी फील्डिंग और सधी हुई बॉलिंग की वजह से श्रीलंका के सामने अफ्रीका के लेजेंड्स ज्यादा देर तक टिक न सके। 18.5 ओवर में ही 89 बनाकर सभी खिलाड़ी पवेलियन पर लौट गए। जब बारी श्रीलंका की बैटिंग कर आई तो तिलकरत्ने ने अपनी पारी का आगाज चौका लगाकर किया। श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की।
मौका महिला दिवस का था, तो छत्तीसगढ़ की सरकार ने महिलाओं को क्रिकेट ग्राउंड में फ्री में एंट्री दी। रायपुर के अलावा, धमतरी, कुरुद, भिलाई, दुर्ग, सिमगा, भाटापारा और तिल्दा जैसे इलाकों से महिलाएं मैंच देखने आईं थीं। मैच की शुरुआत में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के लेजेंड्स खिलाड़ियों ने अपनी कैप उतारकर और सिर झुकाकर ऑडियंस गैलेरी में बैठी महिलाओं का स्वागत किया। रोड सेफ्टी सीरीज ने महिला दिवस के दिन हैट्स ऑफ नारी अभियान भी चलाया।
दूसरी तरफ, श्रीलंका लीजेंडस लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरी थी। पिछले मैच में नाबाद 53 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले उपुल थरंगा की पारी सभी को याद है। कप्तान दिलशान, थरंगा और सनथ जयसूर्या के होने से टीम की बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत मानी जाती है।