राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी स्टेशनों में सोमवार शाम 7 बजे रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग अचानक ठप हो गई है। रिजर्वेशन टिकट देर रात तक बनने शुरू नहीं हुए और सूत्रों के मुताबिक यह सुविधा बेमुद्दत ठप रह सकती है। वजह यह है कि कोलकाता के मेन सर्वर में आग लग गई है, इसलिए रिजर्वेशन यानी पीआरएस का पूरा सिस्टम धराशायी हो गया है।
इसका असर प्रदेश में ही नहीं, देशभर के 6 जोन में पड़ा है और सभी जगह रिजर्वेशन ठप बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के स्टेशन साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे जोन के अधीन है। इस जोन के अलावा ईस्टर्न रेलवे, साउथ ईर्स्टन रेलवे, एनएफआर, ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे और ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन में भी रिजर्वेशन ठप है। रायपुर में 20 तथा पूरे बिलासपुर जोन में 105 रिजर्वेशन काउंटर हैं, जहां आरक्षण टिकट बनना पूरी तरह से बंद है। स्थानीय रेलवे अफसरों ने इस बारे में अनभिज्ञता जताई है कि रिजर्वेशन कब चालू होंगे?
ई-टिकटिंग से राहत
अभी लंबी दूरी की ट्रेनों में केवल उन्हीं को सफर करने की अनुमति है, जिनके पास रिजर्वेशन टिकट हैं। रिजर्वेशन काउंटर बंद होने के बावजूद यात्रियों के पास ई-टिकट की बुकिंग का विकल्प बचा है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप से रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग प्रभावित नहीं हुई है। अफसरों ने बताया कि पीआरएस और ई-टिकटिंग का सर्वर अलग है, इसलिए यात्री ई-टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।