Home News फौजी विजय बहादुर सिंह के नहीं पड़ने दिए जमीन पर पैर, रिटायर...

फौजी विजय बहादुर सिंह के नहीं पड़ने दिए जमीन पर पैर, रिटायर होने के बाद गांव पहुंचने पर हुआ अनोखा स्वागत…

14
0

नीमच । जिले में रिटायर होकर घर लौटे एक फौजी की ग्रामीणों ने अनोखा स्वागत किया। गुरुवार को फौजी विजय बहादुर सिंह जब गांव पहुंचे…तो ग्रामीणों ने प्राचीन मंदिर जाने के लिए अपने हथेलियों को जमीन पर रख दिया, जिस पर चलकर फौजी गांव के प्राचीन गणेश मंदिर में पहुंचे…और श्रीगणेश भगवान के दर्शन किए।

गांव वालों ने फौजी का जुलूस निकालकर जोरदार स्वागत किया, जिले के जीरन गांव से 60 लोग फौज में नौकरी कर रहे हैं। इन्ही में से एक विजय बहादुर सिंह अपनी 17 साल की नौकरी से रिटायर होकर गांव आए हैं।

विजय बहादुर सिंह का कहना है कि लोगों ने उन्हें अपनी हथेलियों पर चला कर जो सम्मान दिया है। वह अपने आप में बहुत बड़ा सम्मान है।

उधर राजिम के गोबरा नवापारा में भी सेवानिवृत्त होकर घर पहुंचे जवान का दिल खोलकर स्वागत किया गया । जवान फरमेंद्र साहू भारतीय सेना के कोर ऑफ सिग्नल रेजीमेंट में पिछले 17 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई राज्यों में सेवाएं दी।