अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाला मैनपाट फिर एक बार सुर्खियों में आया है. आज सुबह मैनपाट के पठारी और निचले इलाकों में बर्फ की चादर ढक गई. नर्मदापुर के आस-पास के खेतों और पठारी क्षेत्रों में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे पूरे इलाके में बर्फ की चादर ढक गई, जिसे देखने काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं.
बता दें कि मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है, जिसे देखने देश के कई इलाकों से हर साल पहुंचते हैं. ठंड के मौसम में खासतौर पर यहां का नजारा काफी दिलचस्प होता है.
![](https://i0.wp.com/assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/400x400_80/fetchdata16/images/23/5f/da/235fdaf7858fa0f1f1d16b9104efcd0e6942ecf9e2e29872eb77f48ec0c62e2f.jpg?w=640&ssl=1)
ऐसा ही नजारा आज सुबह देखने को मिला. कई क्षेत्रों में बर्फ की चादर ढकी दिखी, यह बर्फ खेतों के घासों में और जलाए हुए पैरा पर देखने को मिली. छोटे-छोटे बर्फ के टुकड़े ओस की बूंद मोती की तरह नजर आ रही थी. वहीं इससे स्थानीय लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त होता नजर आया.