Home News छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल, नियमितीकरण, वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर...

छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल, नियमितीकरण, वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन…

85
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन 1 दिसंबर से अपनी मांगों को लेकर के प्रदेशव्यापी हड़ताल करने जा रहा है। हड़ताल के पहले चरण में प्रदेश भर के दो लाख से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी अपने जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा और कर्मचारी अधिकारी मशाल लेकर सरकार को अपनी ताकत दिखाएंगे। आंदोलन का दूसरा चरण 11 दिसंबर को और 19 दिसंबर को तीसरे चरण में प्रदेशभर के कर्मचारी अधिकारी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थल पर एकत्रित होकर धरना देंगे।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा बता रहे हैं कि वेतनमान, नियमितीकरण, वेतन विसंगति दूर करने, महंगाई भत्ता लागू करने, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशनरों संबंधी समस्या जैसी कई मांगे लंबे समय से लंबित हैं। बार-बार शासन को बताने के बावजूद भी इस पर कोई हल नहीं निकल रहा है। इस कारण से अब कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर भी अगर बात नहीं मानी जाएगी तो बड़ा आंदोलन के लिए भी छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारी तैयार हैं।