Home News छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 52 मरीजों की मौत, 1758 नए...

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 52 मरीजों की मौत, 1758 नए कोरोना संक्रमित आए सामने..देखिए जिलेवार आंकड़े…

18
0

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में आज 1758 कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में आज 1592 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार 066 हो गई है । छत्तीसगढ़ में आज 52 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में अब तक 2412 मरीजों की मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 1 लाख 97 हजार 991  संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 1 लाख 72 हजार 513 स्वस्थ हो चुके हैं।

जिलेवार मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार है—

दुर्ग- 109
राजनांदगांव- 159
बालोद- 82
बेमेतरा- 75
कवर्धा- 71
रायपुर- 135
धमतरी- 21
बलौदाबाजार- 38
महासमुंद- 41
गरियाबंद- 42
बिलासपुर- 78
रायगढ़- 171
कोरबा- 144
जांजगीर- 188
मुंगेली- 50
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 03
सरगुजा- 30
कोरिया- 22
सूरजपुर- 33
बलरामपुर- 17
जशपुर- 27
बस्तर- 25
कोंडागांव- 48
दंतेवाड़- 42
सुकमा- 18
कांकेर- 46
नारायणपुर- 01
बीजापुर- 35
अन्य राज्य- 07 शामिल हैं।