Home News PCC चीफ मोहन मरकाम बोले- मरवाही में हो चुका है असली और...

PCC चीफ मोहन मरकाम बोले- मरवाही में हो चुका है असली और नकली आदिवासी पर फैसला…

13
0

पेंड्रा। मरवाही विधानसभा उपचुनाव का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अमित जोगी और ऋचा जोगी दोनों का नामांकन निरस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को जिला सत्यापन समिति ने निलंबित कर दिया है।

जिला सत्यापन समिति की ओर से फैसला आने और नामांकन रद्द होने के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बड़ा बयान दिया है। अमित जोगी पर निशाना साधते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि ​मरवाही में असली और नकली आदिवासी का पहचान हो चुका है।

आगे कहा कि अब जोगी परिवार न्याय की गुहार करने घर घर जाकर ये साबित किया कि वो भाजपा के बी टीम के रूप में काम करते रहे हैं। 15 सालों तक भाजपा से सांठगाठ होने के बाद भी जोगी परिवार ने मरवाही का विकास नहीं किया।

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम चुनाव के मद्देनजर मरवाही में डेरा जमाए हुए हैं। लगातार जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं।