अंबिकापुर। उदयपुर के जजगा में 7 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है। उदयपुर के जजगा गांव में हाथियों ने कई घरों को नेस्तनाबूत कर दिया है।
हाथियों ने इलाके में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। बीते दिनों हाथी सामने आने पर यात्री गाड़ी छोड़कर भाग गए थे ।
बता दें कि उदयपुर इलाके में पिछले 2 माह से हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है । वहीं वनविभाग का अमला निगरानी में जुटा हुआ है। इलाके के लोग रतजगा करने को मजबूर है ।