Home News छत्तीसगढ़ : पिता की जाति से बेटे की जाति होती है तय.....

छत्तीसगढ़ : पिता की जाति से बेटे की जाति होती है तय.. इसलिए अमित जोगी को कंवर नहीं माना जा सकता- राज्य छानबीन समिति…

28
0

छत्तीसगढ़। अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र निरस्त मामले में राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने सफाई दी है। समिति के मुताबिक 20-23 सितंबर को डाक के जरिए अमित जोगी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया।

समिति की मानें तो अमित जोगी ने इसे लेने से स्वीकार कर दिया जिसके बाद इस पर सुनवाई के बाद फैसला लिया गया। 

राज्य स्तरीय समिति का तर्क है कि 23 अगस्त 2019 को हाई पावर कमेटी ने अजीत जोगी को कंवर नहीं माना था। बेटे की जाति पिता की जाति से अभी निर्धारित होती है। ऐसे में अमित जोगी को कंवर नहीं माना जा सकता।