राजनांदगाँव – लोहिया परिवार की वरिष्ठ सदस्य सुरजी देवी लोहिया धर्मपत्नी स्वर्गीय राम गोपाल जी लोहिया का अभी दोपहर लगभग 2:00 बजे भिलाई अस्पताल में उपचार के दौरान देहावसान हो गया है । सुरजी देवी लोहिया लगभग 87 वर्ष की उम्र में अपने पीछे अपने तीन पुत्रों विष्णु प्रसाद लोहिया , संतोष कुमार लोहिया एवं लक्ष्मण लोहिया तथा दो बेटियों ललिता अग्रवाल एवं सरला गोयल के साथ ही पोते – नाती एवम् पडपोते सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है । अंतिम संस्कार 10 /10/ 2020 को सुबह 10:00 बजे किया जावेगा। अंतिम यात्रा कामठी लाइन स्थित निवास से निकलकर मठ पारा मुक्तिधाम जाएगी ।
ज्ञातव्य है कि संस्कारधानी नगरी में लोहिया परिवार सामाजिक , धार्मिक एवम् राजनैतिक क्षेत्र में सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते आ रहा है । स्वर्गीय रामगोपाल जी लोहिया तत्कालीन दुर्ग जिले में भारतीय जनसंघ के संस्थापक महामंत्री एवं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष के साथ ही विभिन्न धार्मिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते रहे है । उन्हीं का अनुसरण करते हुए उनके तीनों पुत्र विष्णु प्रसाद लोहिया श्री सत्यनारायण मंदिर समिति , उदयाचल के अध्यक्ष एवम् अग्रवाल समाज में विभिन्न पदों में रहे है । दूसरे पुत्र संतोष लोहिया लायंस क्लब अध्यक्ष , जोनल कमेटी के सदस्य एवम् अग्रवाल समाज में विभिन्न पदों पर सक्रिय रहे है । वहीं तीसरे पुत्र लक्ष्मण लोहिया प्रेस क्लब , राजनांदगांव के कोषाध्यक्ष , अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी , श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के उत्सव प्रभारी है , इसी के साथ छत्तीसगढ़ जनरालिष्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव है ।
सुरजी देवी लोहिया सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष , सरस्वती साहित्य प्रचार समिति छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष , जिला ग्राम भारती एवम् रामायण संघ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अशोक लोहिया की ताईजी थी ।