रायपुर। यूपी के हाथरस घटना के विरोध में छ्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदर्शन को भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने हास्यास्पद करार दिया है।
उनके मुताबिक यूपी की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। सुंदरानी ने नसीहत की है कि कांग्रेस पहले छत्तीसगढ़ को संभाल ले।
सुंदरानी के मुताबिक इन्हें सबसे पहले सरगुजा, बलरामपुर, कोंडागांव जाना चाहिए। सरकार का यह तर्क उचित नहीं है कि मामले में अपराधियों को पकड़ लिया गया है।