लोन वर्राटू अभियान के तहत छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने कटेकल्याण क्षेत्र के लाखों रुपयों के ईनामी 6 स्थानीय मोस्ट वांटेड नक्सलियों का पोस्टर जारी किया है. पोस्टर के जरिए दंतेवाड़ा पुलिस ने उन सभी 6 नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रशासन ने लोन वर्राटू यानी घर वापसी अभियान शुरू किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के कटेकल्याण इलाके में सक्रिय 6 मोस्ट वांटेड नक्सलियों का पोस्टर जारी किया गया है. इसमें बुधराम मरकाम (32) निवासी मजरापारा, कटेलकल्याण जो कि कटेकल्याण एरिया कमिटी का सदस्य होने के साथ ही इस क्षेत्र में जनताना सरकार का इंचार्ज है.
वह पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली है. वहीं ड़ोले पोड़ियामि निवासी मुनगा, चिकपाल मिलिशिया प्लाटून कमांडर है. जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है.
तीसरा नक्सली मड्डा मरकाम (40) निवासी चिकपाल, जो कि ग्राम चिकपाल का जनताना सरकार इंचार्ज है. इस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है. चौथा नक्सली हिड़मा मुचाकी (33) निवासी चिकपाल है. यह संपूर्ण कटेकल्याण क्षेत्र के जनताना सरकार के रक्षा शाखा का सचिव है. जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है.
पांचवा नक्सली मुईया मड़काम (32) निवासी चिकपाल पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. यह चिकपाल क्षेत्र में जनताना सरकार का इंजार्ज है. छठवां नक्सली सोढ़ी बुधरा निवासी कुआकोंडा पर 5 लाख रुपये का इनाम है. यह एलजीएस कमांडर है.
दंतेवाड़ा पुलिस ने सभी 6 नक्सलियों के संबंधित क्षेत्रों में इनके पोस्टरों को चस्पा कर दिया है. इसके साथ ही इनके सभी रिश्तेदारों के हाथों में यह पोस्टर देकर उनको आत्मसमर्पण करने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही है. दंतेवाड़ा पुलिस ने आत्मसमर्पण करने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की बात भी कही है.