Home News 25 जवान समेत 2272 नए संक्रमित, डॉक्टर की मौत..

25 जवान समेत 2272 नए संक्रमित, डॉक्टर की मौत..

469
0

प्रदेश में गुरुवार को 25 सीएएफ के जवान समेत 2272 संक्रमित मिले हैं। वहीं चिकित्सक, उप पुलिस अधीक्षक समेत 24 की मौत और 3531 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के हाहालद्दी क्षेत्र स्थित छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोस (सीएएफ) कैंप में 25 जवान संक्रमित मिले हैं। वहीं चारामा में एक ही परिवार के सात लोग पॉजिटिव पाए गए।

धमतरी में संचालित ओजस्वी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. आरएस ठाकुर (68) के छह सितंबर को संक्रमित होने के बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 24 सितंबर को अस्पताल में ही इनकी मौत हो गई। इधर रायपुर में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण राम चौहान की भी संक्रमण के चलते एम्स में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सबसे अधिक संक्रमित रायपुर में 410, बिलासपुर में 244, दुर्ग में 201 समेत अन्य जिलों में मरीज शामिल हैं। स्वस्थ हुए मरीजों में 2060 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और 1471 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की। मौत के 24 मामलों में 10 की सिर्फ कोरोना की वजह से मौत हुई है। 14 लोगों को अन्य बीमारियां भी थी।

बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 95623 लाेग कोराेना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से सर्वाधिक 30306 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं। प्रदेश में 36038 मरीजाें का विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है, जबकि 58833 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक 752 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना मीटर

नए – 2272

सक्रिय – 36038

स्वस्थ – 58833

कुल – 95623

मौत – 752

सैेंपल जांच – 15522