Home News 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों का हर माह असाइनमेंट से होगा मूल्यांकन..

10वीं-12वीं के विद्यार्थियों का हर माह असाइनमेंट से होगा मूल्यांकन..

81
0

कोरोना के इस संकट को देखते हुए स्कूल खोलने की अनिश्चितता व शिक्षकीय कार्य दिवस में कमी की संभावना को देखते हुए अब नए तरीके से विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाना है। इस संबंध में दसवीं बारहवीं के विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने छत्तीसगढ़ के सभी प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। बालोद जिला शिक्षा विभाग को भी इनका निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके बाद शिक्षा विभाग सभी प्राचार्यों को आदेशित करके उन निर्देशों का पालन करवाने में जुटा हुआ है।

इस आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में संपूर्ण विश्व नोवेल कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसी परिस्थिति में शैक्षणिक सत्र 2020 21 प्रारंभ होने की अनिश्चितता तथा शैक्षणिक कार्य दिवस में कमी की संभावना बनी हुई है। इसे देखते हुए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के मुख्य विषयों के पाठ्यक्रम में 30 से 40फीसद कटौती कर के असाइनमेंट के माध्यम से शिक्षा एवं मूल्यांकन व्यवस्था की जा रही है।

सत्र 2020-21 में कक्षा दसवीं में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान , कक्षा 12वीं में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन अर्थशास्त्र के 30 से 40 फीसद पाठ्यक्रम की कटौती कर इकाई व पाठ्यक्रम विभाजन किया गया है। जिसका प्रत्येक माह असाइनमेंट के माध्यम से मूल्यांकन किया जाना है। प्रत्येक माह के अंतिम दिन असाइनमेंट वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा तथा इसकी सूचना विद्यार्थियों को शाला के द्वारा वाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। छात्रों के द्वारा असाइनमेंट मंडल की वेबसाइट पर अपलोड पश्चात 10 दिन में छात्र अपने घर पर लिखकर संबंधित शाला में जमा करेगा।

शिक्षकों ने की छात्रों से यह अपील

इस नए आदेश के बाद बड़गांव हायर सेकंडरी स्कूल की व्याख्याता कादम्बनी यादव ने छात्रों से अपील की है कि 10 वीं व 12वीं के सभी विद्यार्थी इसे गंभीरता से लें । माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से होने वाली लाइव क्लॉस में शामिल हों। क्लॉस कब कब हो रही है ये आपको सभी शिक्षक बता ही रहे हैं। बहुत अच्छे से समझाया जा रहा है और पूरी टेक्निकल टीम के साथ क्लॉस हो रही है। क्लास के दौरान प्रश्न भी पूछ सकते हैं। जो-जो चैप्टर उसमे अभी हो रहा, असाइनमेंट प्रश्न उन्ही चैप्टर से होंगे। इसलिए अच्छे से देखे। क्लास के बाद भी वो वीडियो चैनल पर रहता ही है। उसको फिर से देख सकते हैं। बाद में पढ़े नहीं है वाली बात नहीं आनी चाहिए। अगर कुछ समझ नहीं आया तो अपने विषय शिक्षक से ऑनलाइन क्लास में भी पूछ सकते हैं। आंतरिक मूल्यांकन ही आगे के रिल्ट के लिए आधार बनेगा।