कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कोविड अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये भोजन व्यवस्था में सहयोग के लिये सामाजिक संगठनों, समाज सेवी संस्थाओं, एनजीओ एवं समाज के सभी लोगों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बुधवार को पंजरी प्लाट स्थित ऑडिटोरियम में समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये शासन द्वारा अपनी ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है वर्तमान स्थिति में मरीजों के लिये पर्याप्त बेड उपलब्ध है और आगामी 10 दिनों में 400 से अधिक ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड उपलब्ध हो जायेंगे। डॉक्टर्स और नर्सेस स्टाफ लगातार अपनी सेवायें दे रहे है। मरीजों को प्रदान किये जाने वाले नाश्ता और भोजन की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है अब किसी कोविड अस्पताल में भोजन और नाश्ते में देरी अथवा गुणवत्ता की शिकायत नहीं प्राप्त हो रही है। लेकिन कोरोना संक्रमण के विरूद्ध इस संघर्ष में समाज के सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शहर में सक्षम मरीजों के लिये पेड अस्पतालों की भी सुविधा उपलब्ध है। जिसमें शासन द्वारा निर्धारित दरों पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यदि कोई अस्पताल शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलता है तो शिकायत प्राप्त होने पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री सिंह की अपील पर अग्रवाल सेवा संघ ने 15 दिनों तक एक-एक सौ प्लेट दोपहर और रात का भोजन तथा लायंस क्लब की ओर से 10 दिनों तक कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये भोजन प्रदान करने की सहमति व्यक्त की गई। अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा भी सहयोग करने की सहमति व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति या समाज सेवी संस्थायें अपनी इच्छा और सामथ्र्य के अनुसार चेक द्वारा राशि या भोजन, नाश्ता प्रदान करने की जिम्मेदारी निभा सकते है इसके लिये संयुक्त कलेक्टर श्री सुमित अग्रवाल मोबा.नं. 99079-86830 पर संपर्क कर मरीजों की संख्या तथा दिनों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर एवं परिवहन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल सहित जेसीआई सिटी, दिव्य शक्ति समूह, युवा चेम्बर ऑफ कामर्स, अग्रसेन सेवा संघ, लायन्स क्लब, शिक्षक संघ, संजीवनी सहित समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।