Home News धमतरी : उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक ’शिक्षा दूत’ और ’ज्ञानदीप’ पुरस्कार...

धमतरी : उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक ’शिक्षा दूत’ और ’ज्ञानदीप’ पुरस्कार से हुए सम्मानित

84
0

कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने आज जिले के ’शिक्षा दूत’ और ’ज्ञानदीप’ पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों का सम्मान किया। शिक्षा दूत पुरस्कार से धमतरी विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला मरारपारा बारना के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री शैलेन्द्र कुमार यादव, शासकीय प्राथमिक शाला उड़ेना के श्री मनोज कुमार साहू और शासकीय प्राथमिक शाला सोरिदभाट के सहायक शिक्षक (न.नि.) श्री ज्ञानेन्द्र कुमार गुप्ता का सम्मान किया गया।

इसी तरह कुरूद विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला सरबदा के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री मंत्री गाडगे, शासकीय प्राथमिक शाला भेलवाकूदा की श्रीमती ममता साहू और शासकीय प्राथमिक शाला भठेली की श्रीमती लेखनी साहू को सम्मानित किया गया। मगरलोड विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला कुकरीना के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री नालेश कुमार कुर्रे, शासकीय प्राथमिक शाला मोहंदी के श्री रविकांत गोस्वामी और शासकीय प्राथमिक शाला पालवाड़ी के श्री गौतम पोटाई को सम्मानित किया गया।

नगरी विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला टेंगना के सहायक शिक्षक एल.बी. श्री संतोष कुमार बांधव, शासकीय प्राथमिक शाला लटियारा के श्री प्रमोद कुमार साहू और शासकीय प्राथमिक शाला दुगली कीे श्रीमती छनिता साहू को सम्मानित किया गया।


इसी तरह ज्ञानदीप पुरस्कार से मिडिल स्कूल के तीन शिक्षक एल.बी. सम्मानित हुए। इनमें कुरूद विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला हंचलपुर के श्रीमती धनेश्वरी देवांगन, शासकीय माध्यमिक शाला दहदहा की श्रीमती कामेश्वरी ध्रुव और धमतरी विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला बारना के श्री हीरालाल साहू शामिल हैं।