Home News पीएम मोदी के जन्मदिन को मानव सेवा सप्ताह के रूप मनाएगी बीजेपी..

पीएम मोदी के जन्मदिन को मानव सेवा सप्ताह के रूप मनाएगी बीजेपी..

57
0

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मानव सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंगी । इसके तहत 14 से 20 सितंबर तक शहर के सभी 16 मंडलों में कोरोना प्रकोप  को देखते हुए रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और वृक्षारोपण किया जाएगा । इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने मंडलवार कार्यक्रम और प्रभारी नियुक्त किए हैं ।

जयंती पटेल बिरगांव , श्यामा चक्रवर्ती रायपुर ग्रामीण , लीलाधर चंद्राकर भनपुरी, गोपी साहू माना,खेमराज बैद पुरानीबस्ती , रमेश ठाकुर लाखेनगर ,योगेश अग्रवाल सदरबाजार, सुभाष तिवारी सिविल लाइन ,चंद्रेश शाह तेलीबांधा, रामकृष्ण धीवर फाफाडीह, राजीव मिश्रा शंकरनगर, सूर्यकांत राठौर जवाहरनगर ,आशु चंद्रवंशी डीडी नगर, प्रफुल्ल विश्वकर्मा तात्यापारा, अशोक पांडेय रामसागरपारा, नवीन शर्मा गुढ़ियारी मण्डल के प्रभारी बनाए गए है ।

इसी क्रम में युवा मोर्चा के साथ रक्तदान शिविर कार्यक्रम हेतु  बजरंग खंडेलवाल को प्रभारी बनाया गया है। 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सम्पन्न होने वाले पूरे कार्यक्रम हेतु सत्यम दुवा एवं श्याम सुंदर अग्रवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है।