Home News एनएसयूआई कोरबा इकाई की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के...

एनएसयूआई कोरबा इकाई की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलसचिव के नाम एक पत्र लिखा है…

17
0

कोरबा । एनएसयूआई कोरबा इकाई की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलसचिव के नाम एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं से लिए गए शुल्क की वापसी व समायोजन की मांग की गई है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं से लिया गया शुल्क अंतिम वर्ष की फीस के रूप में समायोजित करें, ताकि आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे परिवारों को राहत दी जा सके।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम यह पत्र एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मसूद अहसन ने जिले की अग्रणी संस्था शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके सक्सेना को सौंपा है। इसमें कहा गया है कि प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को कक्षोन्नति प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय की ओर से बिना परीक्षा आयोजित किए अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाना छात्रहित में लिया गया कदम है। पर कोरोना महामारी की वजह से देश ही नहीं, अपितु पूरे विश्व की स्थिति खराब है। ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय की ओर से प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं से पूर्ण परीक्षण शुल्क लिया गया था, जो न्यायसंगत नहीं है। इसलिए एनएसयूआई ने मांग की है कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत इन छात्र-छात्राओं से लिए गए शुल्क की राशि अगली कक्षा की फीस में समायोजित करने का कष्ट करें, ताकि इस कोरोनाकाल में आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहे माध्यम व निम्न आय वर्ग के परिवारों को राहत मिल सके।

अंतिम वर्ष का शुल्क लौटाने की मांग

इसके साथ ही इस बात से भी अवगत कराया गया है कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत विभिन्न संकाय के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं से भी विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व के वर्षों की भांति संपूर्ण परीक्षा शुल्क लिया गया है। शासन के निर्देशानुसार परीक्षा आयोजित करने के लिए महाविद्यालयों में कोई व्यवस्था नहीं करनी है। इसलिए पत्र के माध्यम से एनएसयूआई की ओर से मांग की गई है कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को उनसे लिया गया अतिरिक्त शुल्क अविलंब लौटाया जाए। शुल्क के रूप में अदा की गई यह राशि विद्यार्थियों के खाते में वापस आने से वह उसका प्रयोग अध्ययन के किसी अन्य जरूरी उद्देश्य के लिए कर सकेंगे।