Home News कोरबा : चयनित होकर भी प्रवेश से चुके छात्रों को दूसरा...

कोरबा : चयनित होकर भी प्रवेश से चुके छात्रों को दूसरा अवसर…

17
0

कोरबा । शासकीय पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष अंतर्गत विभिन्न संकायों में दाखिला प्राप्त करने प्रयासरत छात्र-छात्राओं के लिए एक जरूरी खबर है। आवेदन के बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची में नाम होने के बाद भी प्रवेश नहीं ले पाने वाले विद्यार्थियों को एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर वे इस मौके का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

शिक्षा सत्र 2020-21 में महाविद्यालय के बी-कॉम, बीएससी, बीए व बीसीए-डीसीए प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है, उनके लिए प्रवेश का अवसर दिया गया है। ऐसे विद्यार्थी जिनका नाम प्रथम, द्वितीय व तृतीय सूची में आया था पर वे प्रवेश नहीं ले सके हैं, उन्हें दस से 14 सितंबर तक का समय दिया गया है। वे अपना नाम दर्ज कराकर प्राविण्य सूचि के अनुसार रिक्त स्थान होने पर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को अपने समस्त दस्तावेज लेकर महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके सक्सेना ने बताया कि इनके अलावा ऐसे छात्र-छात्राएं, जिनका नाम प्रथम, द्वितीय व तृतीय सूची में नहीं आया है, वे भी 14 सितंबर तक महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी के समक्ष अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। स्थान रिक्त होने की स्थिति में गुणानुक्रम के आधार पर उन्हें 15 सितंबर को प्रवेश प्रदान किया जाएगा।