Home News कोरबा : चोटिया कोरबी राष्ट्रीय राजमार्ग में टोल नाका शुरू…

कोरबा : चोटिया कोरबी राष्ट्रीय राजमार्ग में टोल नाका शुरू…

15
0

कोरबा । नेशनल हाइवे मार्ग में चोटिया कोरबी के पास बुधवार को टोल प्लाजा की शुरूवात हुई। मार्ग का उपयोग करने के एवज वाहन चालकों को निर्धारित शुल्क देना होगा। एक दिन के भीतर में वापसी की स्थिति में जहां कार, जीप, वैन जैसे छोटे वाहनों को न्यूनतम 60 रूपये देना होगा वहीं भारी वाहनों को 590 रूपये शुल्क देनी होगी।

टोल नाका की शुरूवात सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के दिशा निर्देश पर की गई है। जिले मे पहली बार नये सिस्टम राष्ट्रीय राजमार्ग टोल नाका की शुरूवात हुई है। तकनीकी सिस्टम से लैस नाकों से बिना शुल्के आवागमन संभव नहीं है। प्रतिदिन गुजरने वाली वाहनों की संख्या के अलावा उनसे वसूल टोल राशि की एंट्री के बाद काऊंट स्वतः हो जाएगा। मार्ग की उपयोगिता को शुल्क की दृष्टि से अलग अलग दायरे में बांट गया है। जिसमें एक तरपᆬा, एक दिवसीय, मासिक पᆬेरा के अलावा व्यवासायिक उपयोग के लिए आवागमन करने वाले वाहनों का अलग से निर्धारण है। उदाहरण के लिए बस या ट्रक के एकतरपᆬा संचालन करने पर एक दिन में 203 रूपये शुल्क देनी होगी। उसी दिन जाकर वापसी पर 310 रूपये देना होगा। 6880 रूपये भुगतान कर माह भर के लिए आवागमन कर सकते हैं। सभी तरह के वाहनों में लिए जाने वाले अलग अलग शुल्क के अनुसार एक दिन के भीतर में वापसी की स्थिति में 25 पᆬीसदी की रियायत होगी। इसी तरह माह भर में 50 एकतरपᆬा यात्रा में 33 पᆬीसदी की छूट होगी। इस संबंध में पोड़ी उपरोड़ा के प्रभारी एसडीएम सूर्य किरण तिवारी ने बताया कि टोल नाका खुलने से वाहनों का अनुशासित आवागमन सुदृढ़ होगा।

निकटवर्ती रहवासियों के लिए रियायत

टोल नाका के 20 किमी के भीतर दायरे में रहने वालों के लिए 272 रूपये मासिक मासिक शुल्क के तौर पर पास सुविधा होगी। यह वाहन मालिक के परमिट और उसके स्थाई निवास पर निर्भर करेगा। आधुनिक तकनीक से युक्त टाल नाका की शुरूवात होने अवैध कारोबार से जुड़े वाहनों पर नियंत्रण होगा। कोरबा और चोटिया दोनो ओर से मार्ग कालरी एरिया से जुड़ा है। ऐसे में ओवर लोड वाहनों का आवागमन जारी रहता है। अब जबकि टोल नाका खुल गई हैं इससे वाहनों के जांच करने में आसानी होगी।