Home News कंगना रनौत मामले पर छत्तीसगढ़ में उबाल, आक्रोशित हुई करणी सेना

कंगना रनौत मामले पर छत्तीसगढ़ में उबाल, आक्रोशित हुई करणी सेना

20
0

रायपुर। शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर दिए गए विवादास्पद बयान और उसके बाद मुंबई में कंगना के ऑफिस को नेस्तनाबूत करने की कार्रवाई को लेकर करणी सेना की छत्तीसगढ़ ईकाई आक्रोशित नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ करणी सेना के रायपुर जिला अध्यक्ष सचिन सिंह और युवा विंग के उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि शिवसेना के नेता संजय राउत द्वारा कंगना रनौत पद दिया गया बयान बेहद आपत्तिजनक है। उस पर भी, कंगना द्वारा उस बयान का प्रतिकार करने के बाद जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ऑफिस की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाकर उसे नेस्तनाबूत किया है, वह शिवसेना की अनुचित मंशा को साबित करता है। छत्तीसगढ़ करणी सेना के रायपुर जिला अध्यक्ष सचिन सिंह और युवा विंग के उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने कहा है कि कंगना पर दिए गए बयान को लेकर शिवसेना को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। उसके अलावा कंगना के दफ्तर को जमींदोज करने की कार्रवाई पर भी जांच सुनिश्चित करके उसके बारे में पूरी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए, कि आखिर क्यों यह तोड़फोड़ की गई। करणी सेना के छत्तीसगढ़ ईकाई का कहना है कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो करणी सेना के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसका छत्तीसगढ़ में पूर्णत: पालन किया जाएगा। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और कंगना को इंसाफ दिलाने की दिशा में करणी सेना की छत्तीसगढ़ ईकाई सदैव अग्रणी रहेगी। यह जानकारी करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री शक्ति सिंह ठाकुर ने दी है।