छत्तीसगढ़। दुर्ग में चोरी करने के बाद चोरों ने पटाखा दुकान में आग लगा दी, जिससे दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। मामला पद्मनाभपुर पुलिस चौकी के बोरसी का है।
जहां चोरी करने के बाद चोरों ने पटाखा दुकान में आग लगा दी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने आरोपी चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पटाखे की दुकान में एक के बाद एक धमाके से आसपास के लोग दहल गए। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है।