इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से एक दिन पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ मंगलवार को अपने आवास पर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करेंगे। वहीं इंदौर शहर के कांग्रेसी नेता भी पूर्व सीएम कमलनाथ के आव्हान पर घर-घर सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर के लिए होने जा रहे भूमि पूजन के पहले चांदी की शिला अयोध्या रवाना की है।
कांग्रेसी घर-घर सुंदरकांड का पाठ आयोजन कर रहे हैं, कांग्रेसियों ने राम मंदिर निर्माण की शुरुआत पर खुशी जताते हुए कहा कि सनातन धर्म के आराध्य राम सबके आस्था के केंद्र हैं।