मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद जवानों के शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है।
मुख्यमंत्री ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद जवानों में छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत कांकेर निवासी गणेश राम कुंजाम भी शामिल हैं।सीएम बघेल ने शहीद जवान गणेश राम कुंजाम को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम सबको अपने बहादुर जवानों पर गर्व है, देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरा देश एकजुट है।
सेना मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम शहीद जवान गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर गृह ग्राम लाया जायेगा। जहाँ उनकी अंत्येष्टी गार्ड ऑफ़ ऑनर के बाद की जाएगी। इस दुखद घटना के बाद शहीद का गांव स्तब्ध है और मातम पसरा हुआ है।