Home News छत्तीसगढ़ में वन्यजीवों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं...

छत्तीसगढ़ में वन्यजीवों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं अब रतनपुर के खूंटाघाट बांध में मगरमच्छ का शव मिला, शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान…

31
0

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में वन्यजीवों की मौत जारी है। अब रतनपुर के पास खूंटाघाट बांध में एक मगरमच्छ का शव मिला है। उसके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। ऐसे में उसका शिकार करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। दो माह पहले भी इसी जगह से थोड़ी दूर एक मगरमच्छ का शव मिल चुका है। 

जानकारी के मुताबिक, खूंटाघाट जलाशय के ऊपर बने रेस्ट हाउस के पास बुधवार को मछुआरों ने मगरमच्छ का शव देखा। इसके बाद शव तैरता हुआ किनारे की ओर लग गया। इसके बाद वन विभाग और अन्य अधिकारियों काे सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि इसके बावजूद भी देर शाम तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा था। इससे पहले भी 2 अप्रैल को इसी स्पॉट से थोड़ी ही दूर वेस्ट वीयर के नीचे सतबहिनिया स्पॉट में एक मगरमच्छ का शव मिला था। 

खूंटाघाट बांध में बड़ी संख्या में मगरमच्छ
तब भी मगरमच्छ का शिकार किए जाने की आशंका व्यक्त की गई थी, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए। हालांकि, बार-बार मगरमच्छों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर बात जरूर होती है। क्रोकाडाइल पार्क बनाने की भी चर्चा ने जोर पकड़ा था, लेकिन योजना ठंडे बस्ते में चली गई। खारंग डिवीजन के खूंटाघाट बांध में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं। इन्हें दुर्लभ प्राणियों की श्रेणी में रखा गया है।