Home News छत्तीसगढ़ : कांकेर में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आईईडी ब्लास्ट...

छत्तीसगढ़ : कांकेर में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आईईडी ब्लास्ट के बाद फायरिंग…

15
0

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को बीएसएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की है। घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र पंखाजुर की है। ज्यादा जानकारी जवानों के लौटने के बाद ही मिल सकेगी। 

नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना पर बीएसएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। बताया जा रहा है इसी दौरान नक्सलियों ने पहले विस्फोट किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। दोनों ओर से गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी एमआर अहिरे ने की है।