सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना अलग-अलग जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं दूसरी ओर राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में भी तेजी से सुधार हो रहा है। इसी बीच खबर आई है कि तीन कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। बता दें कि कल भी छत्तीसगढ़ में 71 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1864 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1099 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 753 लोगों का उपचार जारी है।