Home News कवर्धा के जंगल में टिड्डी दलों का डेरा,केमिकल का छिड़काव कर रही...

कवर्धा के जंगल में टिड्डी दलों का डेरा,केमिकल का छिड़काव कर रही दमकल की टीम, हवा का रुख बदलने पर बढ़ सकते हैं आगे

75
0

कवर्धा, छत्तीसगढ़। कवर्धा के जंगल में टिड्डी दलों ने डेरा डाल रखा है। खारा के जंगल में मंगलवार शाम से टिड्डी दल जंगलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

कवर्धा, बेमेतरा और राजनांदगांव से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम लगातार इनपर कैमिकल का छिड़काव कर रही है।

हरा भरा जंगल होने के कारण टि़ड्डी दल एक ही जगह रुके हुए हैं। पूर्व की ओर हवा चलने पर बोड़ला व लोहारा विकासखंड के गांव की ओर इनके बढ़ने की संभावना है।

वन विभाग, कृषि विभाग व उद्यानिकी विभाग की टीम लगातार इनकी निगरानी में लगे हैं।