Home News छत्तीसगढ़ : JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर अपने...

छत्तीसगढ़ : JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर अपने क्रोध से दुखी करने वाले लोगों से मांगी माफी.. देखिए

12
0

छत्तीसगढ़। JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपने क्रोध से दुखी करने वाले लोगों से माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा है कि पापा अजीत जोगी मुझे बहुत कुछ दे गए और मेरा कुछ ले भी गए।

पापा हमेशा कहते थे,”जो अपने क्रोध को पीता है,वही दूसरों के दिल में जीता है…देखना जब मैं ईश्वर के पास जाउंगा तो अपने साथ तुम्हारे क्रोध को भी साथ ले जाउंगा”। अमित जोगी ने कहा मुझे, मेरे अंदर के इस अवगुण को सार्वजनिक रूप से स्वीकारने और त्यागने में गर्व है।

अमित जोगी ने कहा मैं उन सभी लोगों से हॄदय से, हाथ जोड़कर क्षमायाचना करता हूं, जिन्हें मैंने अपने क्रोध से जाने-अनजाने दुखी किया हो।

अमित ने कहा मैं आज आपके प्यार और सहयोग के बल पर यह संकल्प लेता हूँ कि चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियां मेरे जीवन में आए मैं पापा की तरह क्रोध को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगा।