राजनांदगांव। गंज चौक स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले शाह परिवार के सभी छह सदस्यों ने मरणोपरांत देहदान करने की घोषणा की है। कारोबारी शाह परिवार ने पोता पैदा होने की खुशी में लोगों को देहदान के लिए प्रेरित करने यह फैसला किया। खास बात यह है कि देहदान करने वाले परिवार में तीन पीढ़ी शामिल है। इसमें शहर की सामाजिक संस्था बढ़ते कदम की भूमिका अहम रही। संस्था के माध्यम से ही यह ऐलान किया गया है। मेडिकल कालेज में इसकी पूरी प्रक्रिया पूरी करा ली गई है।
रौनक ट्रेडर्स नाम की फर्म से अनाज दलाली का कारोबार करने वाला शाह परिवार शहर के प्रति्रित परिवारों में गिना जाता है। इस परिवार ने 30 साल पहले ही देहदान कर बड़ी मिसाल कायम की थी। इस बार परिवार के सभी छह सदस्यों ने सामूहिक रूप से देहदान का ऐलान किया है। इसमें परिवार की तीन पीढ़ी शामिल है। परिवार की प्रेरणा के रूप में काम करने वाली मां गंगा बेन शाह की आयु 88 वर्ष है। उनका बेटा राजा शाह 53 वर्ष ही परिवार के मुख्या के तौर पर काम करते हैं। साथ ही संगीता शाह 47 वर्ष, पुत्र रौनक शाह 25 वर्ष, निशि शाह 25 वर्ष और भव्य शाह 21 वर्ष ने भी देहदान किया है। पिछले दिनों रौनक-निशि का बेटा हुआ। इसी खुशी में परिवार ने यह अनुकरणीय पहल की है।
अब तक 21 का देहदान
बढ़ते कदम संस्था के गुरुमुख सिंह वाघवा ने बताया कि संस्था के माध्यम से अब तक 21 लोगों का मृत शरीर मेडिकल संस्थानों को दान किया जा चुका है। संस्कारधानी के शाह परिवार के इस अनुकरणीय त्याग पूर्ण घोषणा से सारा शहर अभिभूत है। बढते कदम परिवार की प्रेरणा से ऐसे अनेक दानदाताओं ने समय-समय पर अपना योगदान दिया है।