Home News छत्तीसगढ़ ; तिल्दा में 3 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 2 मरीज...

छत्तीसगढ़ ; तिल्दा में 3 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 2 मरीज जनपद कर्मचारी हैं…

453
0

छत्तीसगढ़। तिल्दा में 3 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। 2 तिल्दा शहर और 1 किरना गांव में मिला संक्रमित मरीज मिला है।

मरीजों में 2 जनपद कर्मचारी हैं। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों पॉजिटिव मरीजों को एम्स रेफर किया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1245 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें से 893 का उपचार जारी है। जबकि 5 की मौत हो चुकी है और 347 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।