Home News कवर्धा : प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर समेत जिले में आज नहीं खुला कोई...

कवर्धा : प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर समेत जिले में आज नहीं खुला कोई मंदिर, कलेक्टर के साथ पुजारियों की बैठक के बाद होगा फैसला…

15
0

कवर्धा। देश में आज से धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति है, इसके बाद आज से देश प्रदेश के कई धार्मिक स्थल खुल गए हैं, आज इन जगहों पर सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू हो गई है लेकिन कवर्धा जिले में आज भी कोई मंदिर नहीं खोले गए हैं। जिले के प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर भी आज से नहीं खुल सका है।

बता दें कि भोरमदेव मंदिर एक धार्मिक स्थल के साथ ही एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है। जिले में मंदिरों को खोले जाने से पहले जिले के कलेक्टर रमेश शर्मा की पुजारियों के साथ बैठक होगी उसके बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोले जाएंगे।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा धार्मिक स्थलों में आज से फिजिकल और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ किये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए आज उनके निवास स्थान पर रायपुर विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में 21 पंडितों ने शंखनाद एवं मंत्रोच्चार के साथ उनका आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया।