Home News छत्तीसगढ़ में 59 नए कोरोना पॉजिटिव केस और सामने आए, रायपुर-36, कवर्धा-12,...

छत्तीसगढ़ में 59 नए कोरोना पॉजिटिव केस और सामने आए, रायपुर-36, कवर्धा-12, कोरबा-8 और दुर्ग से 6 नए मरीज मिले…

11
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की रफ्तार तेज हो गई है। यहां कोरोना के 59 नए पॉजिटिव केस और मिले हैं। रायपुर से 36, कवर्धा से 12 कोरबा से 8 और दुर्ग से 3 नए मरीज मिले हैं। एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कवर्धा में शनिवार देर रात 14 नए पॉजिटिव मरीज और मिले थे। अब 59 नए केस सामने आने के बाद राज्य में कुल एक्टिव केस 794 हो चुके हैं।