छत्तीसगढ़। तिल्दा ब्लॉक में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिला है। संक्रमित मरीज सुंगेरा गांव के क्वारंटाइन सेंटर में ठहरा था।
पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र के पंढरपुर से 31 मई को लौटा था। तिल्दा बीएमओ डॉ आशीष सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।
आपको बता दें इससे पहले आज जांजगीर जिले में कोरोना संक्रमण के 19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
प्रदेश में रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी के साथ ही राज्य में कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 477 हो गई है।